//# Adsense Code Here #//
मानव सेवा समिति के "पौधा लगाओ,उसे हरा भरा पेड़ बनाओ"अभियान को सफल बनाने वाले मानव परिवार के पर्यावरण प्रेमियों को रविवार को मानव भवन सेक्टर 10 में सम्मान पट्टिका पहनाकर व आंवला का एक पौधा देकर सम्मानित किया गया। मानव परिवार के जिन सदस्यों का जून महीने में जन्मदिन या वैवाहिक दिन था,उनको भी आंवला का एक पौधा
देकर शुभ दिन की बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की गयी। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व प्रभारी पर्यावरण सेल प्रतिमा गर्ग ने कहा है कि गत वर्ष इस अभियान के तहत समिति के सदस्यों को 5,,,6 फुट का पीपल,नीम,बरगद,बेल,आंवला,
गुलमोहर,सहजन,आम आदि का एक एक पौधा दिया गया था पौधा देने से पहले उनसे संकल्प लिया गया कि "मैं इस पौधे को हरा-भरा सुन्दर पेड़ बनाऊंगा।
इस संकल्प का पालन करते हुए
संतोष दहिया,डिम्पल गौड़,
रश्मि कौशिक,सरिता गुप्ता,
सावित्री मोर,कुसुम बंसल ने
लगाए गए पौधे की अच्छे से देखभाल करके उसको सुन्दर हरा भरा पेड़ बनाया है। इस पुण्य कार्य के लिए उनको सम्मानित किया गया। चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा व प्रभारी सीनियर सिटीजन सेल आईसी जैन ने कहा है कि मानव परिवार के पुष्पेंद्र मिश्रा,सावित्री मोर,अंबादत्त भट्ट, संजीव शर्मा, कुसुम बंसल, सुष्मिता भौमिक, रछपाल सिंह,सुनील अग्रवाल, टीटी मनोचा के जन्मदिन या वैवाहिक दिन पर उनको भी आंवला का एक पौधा देकर शुभ दिन की बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की गई।
इस अवसर पर कैप्टन प्रेम नाहर ने पेड़ पौधे व पर्यावरण की महानता व महत्वा के बारे में
ज्ञान वर्धक जानकारी प्रदान की।इस मौके पर अरुण आहूजा पीडी गर्ग,आरके सिंघला,बाई के महेश्वरी संघमित्रा कौशिक, रामानंद राठी पीके गांधी,गोविंद वर्मा, नरोत्तम अग्रवाल,केएल दुआ,पी के देव निर्मल शर्मा, भावना आदि मौजूद रहे।
प्रतिमा गर्ग ने कहा है कि समिति द्वारा 1 जुलाई से
"पौधा लगाओ,उसे हरा भरा पेड़ बनाओ"अभियान पॉलिटेक्निक सेक्टर 8 में पांच पौधे लगाकर शुरू किया जाएगा।
No comments :