HEADLINES


More

अब हरियाणा के मॉडल स्कूलों में होगी अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई

Posted by : pramod goyal on : Monday, 30 June 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा सरकार अब प्रदेश के पीए श्री स्कूल और मॉडल संस्कृति स्कूलों को कान्वेंट और प्राइवेट स्कूलों की तरह बनाने जा रही है। इन स्कूलों में बच्चों को शुरू से ही अच्छी और अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई दी जाएगी।

इन खास स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों को अब एक विशेष परीक्षा पास करनी होगी। इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12,320 उम्मीदवारों की परीक्षा करवाई है। ये परीक्षा प्रिंसिपल, हैडमास्टर, प्राइमरी टीचर, पीजीटी, टीजीटी जैसे पदों के लिए ली गई।

बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार और सचिव मुनीष नागपाल ने बताया कि परीक्षा 6 जगहों- अंबाला, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, गुड़गांव और करनाल में 42 केंद्रों पर कराई गई।

परीक्षा को पारदर्शी (बिना गड़बड़ी के) बनाने के लिए हर केंद्र पर नोडल अधिकारी और पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) लगाए गए हैं। प्रश्न पत्र सुबह 4 बजे ही छह शहरों में जीपीएस तकनीक से भेजे गए।

अगर प्रश्न पत्र ले जाने वाली गाड़ी एक मिनट भी रुकी, तो बोर्ड को उसकी जानकारी मिल जाएगी और कारण पूछेगा। जिला शिक्षा अधिकारियों की उड़नदस्ते टीम भी निगरानी में तैनात की गई है। इस कदम से सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।


No comments :

Leave a Reply