HEADLINES


More

जागरूकता अभियान के अंतर्गत अटाली गांव सीएचसी सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 24 June 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 विक्रम सिंह उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के निर्देशानुसार एवं बिजेन्द्र सौरोत ,सचिव जिला रैड क्रॉस के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति बोध दिवस  के उपलक्ष्य में साप्ताहिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत अटाली गांव सीएचसी


सेंटर में एक जागरूकता  कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 24  मई 2025 को किया गया |

इस अवसर पर धर्मेंद्र कसाना परियोजना निदेशक, रेडक्रॉस नशा मुक्ति केंद्र सेक्टर 14 फरीदाबाद के द्वारा उपस्थित लगभग 50  व्यक्तियों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में तथा नशीले पदार्थ शराब, गांजा, इजैक्शन, नशे की गोली और फ्लूइड के बारे में जागरूक किया कि किस प्रकार से हमारी युवा पीढ़ी नशे की ग्रस्त में एक शौक के तौर पर नशे का सेवन या फिर पेयर प्रेशर यानी कि दोस्तों के कहने पर नशे की ग्रस्त में आते हैं और धीरे-धीरे उन्हें पता भी नहीं होता कि वह कब नशे के आदी हो गए | और नशे के इंजेक्शन लगाने के लिए एक दूसरे की सिरिंज उसे करते हैं उससे बहुत सी घातक बीमारियां होती हैं जैसे एचआईवी एड्स  और हेपिटाइटिस बी जैसी घातक बीमारी होती है अनेकों परिवार इस नशे से उजड़ चुके हैं | इस युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के द्वारा जगह-जगह पर  अनेकों जागरूकता कैंप लगाएं जाते हैं जिससे लोगों को जागरूक  किया जा सके | इसके अतिरिक्त जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के द्वारा सेक्टर 14 में सचिव बिजेन्द्र सौरोत एवं पुरुषोत्तम सैनी उपाधीक्षक के मार्गदर्शन में एक  नशा मुक्ति केंद्र का संचालन किया जा रहा है जिसमें सभी मरीजों  को निशुल्क दवाइयां,रहना,खाना, खेल, योगा इत्यादि करावे जाते है ताकि वे आम आदमी की तरह बाहर निकलकर अपने परिवार के साथ एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सके|
इस अवसर पर अमित काउंसलर द्वारा सभी उपस्थित व्यक्तियों को नशा न करने के लिए शपथ दिलवाई गई | और अमर पिया एजुकेटर टीम में शामिल थे रेड क्रॉस द्वारा चलाई जा रहे हैं लक्षित हस्तक्षेप  प्रोजेक्ट से  कमलेश  और संजू में एचआईवी की टेस्टिंग की और लोगों को एचआईवी से बचने के लिए तरीका बताया एचआईवी किन-किन चीजों से फैलती है और क्या-क्या बचाव किया जा सकता है
अटाली सब सेंटर की इंचार्ज डॉ अंजूषा और डॉक्टर पीयूष व अटाली गांव का सरपंच और कर्मवीर जी रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के द्वारा  इस जागरूकता कार्यक्रम के लिए धन्यवाद किया और उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वह आगे भी रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे  ताकि समाज में नशे के प्रति जागरूकता लाई जा सके |
इस जागरूकता कार्यक्रम में बी के अस्पताल की टीम से साइकाइट्रिक सोशल वर्कर अनुक्रम भाटी एवं कम्युनिटी नर्सिंग ऑफिसर ममता चौधरी, मेंटल हेल्थ विभाग से लोगों को मानसिक बीमारी व नशे से हो रही मानसिक बीमारी के बारे में कोई भी मानसिक बीमारी हो तो बीके सिविल अस्पताल में इलाज कर सकते हैं |

No comments :

Leave a Reply