//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद : आदर्श गांव अटाली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आज प्रोटोकॉल अनुसार योगाभ्यास शिविर आयोजित किया गया। योगाचार्य अजय शास्त्री ने शिविर में उपस्थित लोगों ने ‘योग युक्त हरियाणा एवं नशा मुक्त हरियाणा’तथा ’एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य’ के नारे लगाकर नशे के प्रति सचेत एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को प्रतिदिन योग क
रना चाहिए। योग ही ऐसा माध्यम है जिसको करने से व्यक्ति बीमारियों से दूर रह सकता है। उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि नशा एक अभिशाप है। हमें नशे से दूर रहना चाहिए और लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर लोगों को पर्यावरण के प्रति भी जागरूक किया गया और मानसून में अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाने चाहिए।
No comments :