//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- पुलिस चौकी नवीन नगर में बाबर सहनवाज वासी रोशन नगर, फरीदाबाद ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि 11 जून को मनोज ने पोर्टर एप के माध्यम से उसकी ऑटो को बुक किया था। जब वह अपनी ऑटो लेकर दिए गये पता पर पहुंचा तो मनोज ने बुकिंग को कैंसिल कर दिया। उसने फोन करके उससे पूछा कि बुकिंग को कैंसिल क्यों किया तो आरोपित गुस्से में आ गया तथा अपने साथी के साथ शिकायतकर्ता के पास गया और उसके साथ मारपीट की। जिस शिकायत पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित मनोज वासी रोशन नगर फरीदाबाद व अमित सिंह वासी गाजियाबाद उतर प्रदेश हाल रोशन नगर फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी मनोज ने किसी काम के लिए ऑटो बुक किया था। लेकिन बाद में बुकिंग कैंसिल कर दी। जब ऑटो वाले का कॉल आया तो उनकी कहासुनी हो गई। जिसको लेकर आरोपितों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट कर चोट मारी।
आरोपितों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
No comments :