//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: पुलिस चौकी संजय कालोनी में प्रदीप कुमार वासी संजय कालोनी सेक्टर 23 ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 12 सितंबर 2024 को उसने अपनी स्कूटी घर के बाहर खडी की थी, जिसको कोई नामालुम व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिस पर पुलिस थाना मुजेसर में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानका
री देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवेन गौतम(21) वासी शिव दुर्गा विहार लक्कडपुर फरीदाबाद को अंनगपुर डेयरी रोड से स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है।
री देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवेन गौतम(21) वासी शिव दुर्गा विहार लक्कडपुर फरीदाबाद को अंनगपुर डेयरी रोड से स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी दसवीं पास है व नशा करने का आदी है। जिसने नशा पुर्ति करने के लिये यह स्कूटी चुराई थी।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।
No comments :