HEADLINES


More

रैफर मुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की

Posted by : pramod goyal on : Friday, 20 June 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद, 20 जून। रैफर मुक्त संघर्ष समिति द्वारा दिए जा रहे धरने के 200 दिन पूरे होने पर सरकार व स्वास्थ्य विभाग के रवैये से नाराज होकर संयोजक सतीश चोपड़ा ने अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इस मौके पर धरने के वरिष्ठ सदस्य अवधेश कुमार


ओझा, प्रमोद भड़ाना, विजय दहिया, वीरेन्द्र तंवर, दीपक झा, नवीन ग्रोवर, सतेन्द्र शर्मा, सुनील कन्डेरा, ज्योति, सुनील कुमार आदि ने सतीश चोपड़ा को माला पहनाकर भूख हड़ताल पर बैठाया।
भूख हड़ताल की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को लगी तो उन्होंने तुरन्त आनन-फानन में डाक्टर टीम का गठन कर उनके स्वस्थ्य की जांच करवाई।
श्री चोपड़ा ने कहा कि फरीदाबाद के इतिहास में इतना लम्बा धरना कभी नहीं चला। सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने उनके द्वारा रखी गई मांगों को धरातल पर उतराने की कोशिश भी नहीं कर पा रहा है। उधर फरीदाबाद का घायल व बीमार मरीज दिल्ली के अस्पतालों में दम तोड़ रहा है। घायल लोगों को केवल और केवल रैफर का खेल खिलाकर निजी अस्पताल से लूटवाया जा रहा है।  
सतीश चोपड़ा ने कहा कि 200 दिन बहुत हुए अब मांगों का रिजल्ट चाहिए न की आश्वासन। उनकी भूख हड़ताल उनके मरने तक जारी रहेगी।

No comments :

Leave a Reply