//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में साइबर थाना सेंट्रल टीम ने खाता उपलब्ध कराने वाले को एक ठगी के मामले में गांव ग्वालनाडा जिला बालोतरा राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-16 के रहने वाले व्यक्ति ने दी अपने शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास ठगों का कॉल आया और कहा कि उनकी कम्पनी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करवाती है तथा अच्छे मुनाफे का लालच दिया। इसके बाद ठगों ने उससे पास व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक भेज और ग्रुप ज्वॉइन करवाया। जिस ग्रुप पर उसकी ठगों से बात होने लगी और ठगों द्वारा उसे एक एप डाउनलोड करके इंवेस्टमेट करने के लिए कहा गया। उस एप के माध्यम से ठगो ने शिकायतकर्ता से विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिये 58,56,000/- रुपये खातों में डलवाये। जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने के लिए ठगों को बोला तो 31 लाख रूपये टैक्स के रूप में जमा करवाने होंगे। जिस पर ठगी का एहसास हुआ। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओ में दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने दिनेश (23) वासी गांव ग्वालनाडा जिला बालोतरा राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दिनेश (23) खाताधारक है। जिसने अपना खाता आगे दिया था। आरोपी ने B.A,B.ed की पढाई की है। खाता में ठगी के 5 लाख रुपये आये थे। जिसको अधिक पुछताछ के लिए 4 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :