//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
पुलिस चौकी नवीन नगर में नौशाद अली वासी अजय नगर फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की उसका लडका समीर 17 जूलाई 2024 से लापता है वह मोहर्रम देखने के लिए घर से निकला था जिसके बाद वह घर वापस नहीं आया। जिस संबंध में थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा DLF की टीम ने लालचंद तिवारी(48) वासी अजय नगर पल्ला को सोलन हिमाचल से गिरफ्तार किया है।
प्रांरभिक पूछताछ में सामने आया कि लालचंद तिवारी ने अपने अन्य साथियों को कहकर समीर(25) को मरवाया था। पूर्व में आरोपी खुशीराम,समीर व ब्रीजेश को गिरफ्तार किया जा चुका है। जो मोहर्रम के दिन समीर को पार्टी करने के बहाने से अजय नगर यमुना नदी के पास ले गए। जहां पर उन्होंने समीर की चाकू मारकर हत्या कर दी व शव को नदी मे फेंक दिया। आरोपी लालचंद तिवारी पर पूर्व में हरियाणा व अन्य राज्यों में 27 मामले दर्ज है।
आरोपी को पूछताछ के लिए माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :