//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- ब्रहमपाल वासी भतौला, फरीदाबाद ने थाना खेड़ीपुल में एक शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 29/30 मई की रात के करीब 2 बजे के पास सात व्यक्ति उसके घर में घुसे जिन्होने उसके साथ मारपीट की और घर से 8200/-रू नगद व एक चैन लूट कर ले गये। जिस शिकायत पर थाना खेडीपुल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-30 ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर अली(48), मधु(35), मुस्तकिम(19) व शहदान(25) वासी झुग्गी सकूर बस्ती, दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी सभी आरोपी दिन में खेल दिखाने का काम करते है और रात को लूट की वारदात को अंजाम देते है।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश 2 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :