//# Adsense Code Here #//
बल्लभगढ़ के सेक्टर-4 आर इलाके में आज एचएसबीपी द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनाए गए घरों को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने जेसीबी मशीनों की मदद से करीब 20 से 25 घरों को तोड़ा। यह सभी घर एचएसबीपी की करीब डेढ़ सौ एकड़ जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए थे।
एचएसबीपी के एसडीओ राजपाल नागर ने बताया कि जमीन पर लोगों ने पिछले कई वर्षों से कब्जा कर अवैध निर्माण कर रखे थे। प्रशासन द्वारा पहले भी इन लोगों को नोटिस जारी कर जगह खाली करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन कई बार यह लोग कोर्ट से स्टे लेकर कार्रवाई रुकवा देते थे। लंबे समय से चली आ रही कानूनी प्रक्रिया के बाद अब इन सभी कब्जाधारकों को अंतिम नोटिस देकर कार्रवाई शुरू की गई है।
राजपाल नागर ने बताया कि जमीन एचएसबीपी की है और सरकारी योजना के तहत भूमि का भविष्य में उपयोग किया जाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध कब्जे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। आज की कार्रवाई के तहत 20 से 25 अवैध घरों को तोड़ा गया है और यह अभियान अगले दो से तीन दिन और जारी रहेगा। लक्ष्य है कि पूरे डेढ़ सौ एकड़ क्षेत्र को अवैध कब्जों से पूरी तरह मुक्त कराया जाए।
No comments :