//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
फरीदाबाद पुलिस की वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाई जारी। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए क्रांइम ब्रांच DLF व क्रांइम ब्रांच सैंट्रल की टीमों ने अलग-अलग मामलों में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रांइम ब्रांच DLF की टीम ने हितेश वासी सिमभावली, हापुर उ.प्र. हाल स्प्रिंग फिल्ड कॉलोनी, सेक्टर-31, फरीदाबाद व अमन वासी रूद्रपुर, अलिगढ़, उ.प्र. हाल अतमादपुर, फरीदाबाद को दशहरा ग्राउड़, सेक्टर-3 के पास से स्कूटी सहित वही क्रांइम ब्रांच सैंट्रल की टीम ने असलम वासी तिगांव को मोटरसाईकिल सहित सेक्टर-64 के पास से गिरफ्तार किया।
No comments :