//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, इसी कड़ी में फरीदाबाद पुलिस के विभिन्न थानों की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग कर आमजन की शांति भंग करने के मामले में कार्रवाई करते हुए 36 आरोपितों को काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जून को सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंगबाजी कर आमजन की शांति को भंग करने के मामलों में कार्रवाई करते हुए थाना सैंट्रल की टीम ने अखिलेश व अजयवीर, थाना भुपानी की टीम ने राजपाल, सुमेरपाल, अरविंद, रूपचंद, गुलशन व मन्तु, थाना पल्ला की टीम ने बीरबल, महेश, मनीष, रामेश्वर, मुकेश व दीपक, थाना खेड़ीपुल की टीम ने राजू सिंह, राजेश कुमार, हरकेश व प्रमोद, थाना सेक्टर-31 की टीम ने राघवेन्द्र, संदीप, राजेश कुमार व संजय कुमार, थाना सेक्टर-17 की टीम ने अभिषेक, दिनेश, प्रदीप पारुल अजय व वरुण, ओल्ड फरीदाबाद की टीम ने अजय व प्रदीप, थाना सराय ख्वाजा की टीम ने अभिषेक भंसाली, उत्सव राजपूत, रोशन व निजामुद्दीन तथा थाना सेक्टर 8 की टीम ने नितिन जैन व नरेश को गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ संबंधित थानों में मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाही की गई है।
फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंगबाजी व आमजन की शांति भंग ना करें। फरीदाबाद पुलिस की आगे भी इस प्रकार से कार्रवाई जारी रहेगी।
No comments :