//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी कड़ी में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने टेलिग्राम टास्क के नाम पर ठगी करने के एक मामले में खाताधारक को सांगानेर, जयपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ में चावला कॉलोनी, फरीदाबाद वासी ने अपनी दी शिकायत में बताया कि उसके पास व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब के लिए सम्पर्क किया। जिसमें उसको गुगल पर होटल को रिव्यु करने को कहा गया। जिसके बाद उसे टेलिग्राम ग्रुप का लिंक दिया गया जहां उसे हर टास्क के लिए 50 रू देने की बात कही। कुछ टास्क के बाद उसे पैड टास्क करने को कहा गया, जिसके लिए उसके पास एक वेबसाइट का लिंक भेज टास्क करने के लिए खाता खुलवाया गया। जिसपर उसने विभिन्न टास्क के लिए 3,08,500/-रू ठगों के खाता में भेजे। जब खाता में बोनस के साथ 3,70,000/- रू हुए तो उसने पैसे निकालने के बारे में ठगों को कहा। पैसे निकालने के बदले में ठगों ने उससे 3 लाख रूपये की और मांग की। जिसके बाद उसे पता चला के उसके साथ साइबर फ्राड हुआ है। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ ने मामले में कार्रवाई करते हुए विकास (22) वासी गाँव सूलनपुर जिला कन्नौज उ0प्र0 हाल बदरेठा मौहल्ला, सांगानेर, जयपुर से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया है कि उसने अपना खाता ठगों को दे रखा था, जिस खाता में ठगी के 2 लाख रूपये थे और वह जयपुर की एक कपड़ा कम्पनी में काम करता है।
आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
No comments :