HEADLINES


More

विपुल गोयल की पहल पर ऊंचा गांव गौशाला से 300 गौवंश का सुरक्षित स्थानांतरण शुरू

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 5 June 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 5 जून 2025: हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की पहल से ऊंचा गांव गौशाला से 300 बेसहारा गौवंश को नूंह के संघेल गौशाला में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हुई है। यह कदम न केवल पशु कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि शहर की ट्रैफिक समस्या, दुर्घटनाओं और गंदगी जैसी ज्वलंत समस्याओं से भी लोगों को राहत देगा।

फरीदाबाद के ऊंचा गांव स्थित गौशाला में कुल 300 गौवंश की

व्यवस्था की क्षमता है। किंतु यहां 500 से अधिक गौवंश रखे जा चुके थे, जिससे न केवल पशुओं की देखभाल में कठिनाई हो रही थी, बल्कि आवश्यक सुविधाओं की भी समस्या उत्पन्न हो गई थी। इस संकट की ओर ध्यान देते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने, संघेल गौशाला और प्रशासन के साथ मिलकर इन अतिरिक्त गौवंश को सम्मानजनक और सुरक्षित स्थान देने की व्यवस्था शुरू की है।


विपुल गोयल की पहल पर बल्लभगढ़ पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने अधिकारियों की एक विशेष समिति गठित की है जो इस तीन दिवसीय स्थानांतरण अभियान की निगरानी कर रही है। इस अभियान के लिए चार बड़े ट्रकों की व्यवस्था की गई है, जिनमें से प्रत्येक में एक बार में 26 गायों को स्थानांतरित किया जा सकता है।

इस प्रकार लगभग 3 दिनों  में 300 गायों को सुरक्षित रूप से नूंह के संघेल गौशाला पहुंचाया जाएगा। विशेष बात यह है कि इस पूरे अभियान के दौरान तीन अनुभवी पशु चिकित्सकों को ट्रकों के साथ भेजा जा रहा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके।


इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री विपुल गोयल ने कहा, “गौवंश हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। जब तक ये सड़कों पर बेसहारा घूमते रहेंगे, न तो हम गौसेवा कर पाएंगे और न ही शहर को सुव्यवस्थित रख पाएंगे। इस स्थानांतरण के जरिए हम दोनों लक्ष्यों को साथ-साथ साधने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि यह केवल एक शुरुआत है। आने वाले दिनों में अन्य गौशालाओं की भी स्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा और जहां-जहां जरूरत होगी, वहीं-वहीं व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।


फरीदाबाद जैसे औद्योगिक शहर में आवारा पशुओं की समस्या एक बड़ी चुनौती रही है। सड़कों पर अचानक आ जाने वाले मवेशी न केवल ट्रैफिक जाम का कारण बनते हैं, बल्कि कई बार गंभीर सड़क दुर्घटनाएं भी इन्हीं की वजह से होती हैं। इसके अलावा खुले में गौवंश के रहने से नालियों का अवरुद्ध होना, कूड़े का फैलाव और सार्वजनिक स्थानों की गंदगी आम बात हो गई थी।

इस अभियान से न सिर्फ गौवंश को बेहतर आश्रय मिलेगा, बल्कि फरीदाबाद शहर को भी सुव्यवस्थित, स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्राप्त होगा।

No comments :

Leave a Reply