HEADLINES


More

ट्रैडिंग टिप्स व निवेश के नाम पर ठगी के मामले में 2 आरोपियों गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Monday, 23 June 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी कड़ी में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रैडिंग टिप्स व


निवेश के नाम पर ठगी करने के एक मामले में 2 आरोपियों को उज्जैन मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-87, फरीदाबाद निवासी एक महिला ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि ठगों द्वारा उससे व्हाट्सएप पर सम्पर्क किया गया और एक इन्वेसटमेंट एप के बारे में बताया, जहॉ पर ट्रैडिंग की टिप्स दी जाती थी और निवेश करवाया जाता था। इसके बाद शिकायतकर्ता से एप डाउनलोड करवाया गया और कहा कि ट्रैडिंग टिप्स की फीस 10 हजार रूपये है लेकिन अभी वह फ्री में ट्रैड कर सकती है तथा लाभ कमाने के बाद फीस देने को कहा। फिर शिकायतकर्ता, ठगों के कहने अनुसार एप पर निवेश करती रही और कुल 40,03,000/- रुपये का निवेश किया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुनील गुप्ता (35) वासी मंगल नगर, उज्जैन, मध्य प्रदेश व मनीष (40) पारीदार वासी EWS भवन, उज्जैन, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है।
 
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुनिल टैक्सी ड्राइवर का काम करता है, उसने मनीष का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था, जिसके खाता में ठगी के 50 हजार रूपये आये थे। मनीष शेयर मार्केटिंग करता है।  

आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 

No comments :

Leave a Reply