//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद ( ) 20 जून।
करें योग रहें निरोग। के सिद्धांत पर गांव खेड़ी कलां की सीताराम पट्टी की धर्मशाला में एक सप्ताह का योग प्रशिक्षण शिविर देव योग संस्थान के योगाचार्य देवराज जी के सहयोग से
लगातार चल रहा है। कल 21 जून योग दिवस पर विशेष प्रोग्राम रखा गया है। जिसमें काफी संख्या में गांव के वरिष्ठ नागरिक, युवा व बच्चे भी भाग लेंगें। योगाचार्य देवराज जी ने आज घुटनों के दर्द एवं घुटने बदलने से छुटकारा पाने के लिए योग सिखाये। बुढ़ापे में शरीर न झुके व बच्चों की लम्बाई बढ़ाने के लिए योग सिखाये तथा पेट गैस व सिर दर्द से छुटकारा एवं मांसपेशियों में दर्द , सर्वाइकल, थायराइड व अन्य कई रोगों से छुटकारा मिलने के लिए योग सिखाये।
लगातार चल रहा है। कल 21 जून योग दिवस पर विशेष प्रोग्राम रखा गया है। जिसमें काफी संख्या में गांव के वरिष्ठ नागरिक, युवा व बच्चे भी भाग लेंगें। योगाचार्य देवराज जी ने आज घुटनों के दर्द एवं घुटने बदलने से छुटकारा पाने के लिए योग सिखाये। बुढ़ापे में शरीर न झुके व बच्चों की लम्बाई बढ़ाने के लिए योग सिखाये तथा पेट गैस व सिर दर्द से छुटकारा एवं मांसपेशियों में दर्द , सर्वाइकल, थायराइड व अन्य कई रोगों से छुटकारा मिलने के लिए योग सिखाये।
योग प्रशिक्षण शिविर के शुभ अवसर पर समाज कल्याण समिति सीताराम पट्टी खेड़ी कलां के प्रधान कमल सिंह तथा चौधरी छोटू राम सेवा समिति खेड़ी कलां के प्रधान और किसान नेता सत्यपाल नरवत ने लोगों से अपील की है कि सुबह थोड़ा आलस्य त्याग कर नियमित योगा करें और अस्पतालों में जाने से बचें तथा नशे से दूर रहें और फास्ट फूड न खाएं और पर्यावरण शुद्ध रखने के लिए एक वृक्ष जरुर लगाएं।
आज के प्रशिक्षण शिविर में श्री रणवीर सिंह, करतार सिंह, चंद्र सिंह, गोविंद राम, तेजपाल, दक्ष नरवत, इशांत, पंडित अमर, मास्टर राजकुमार, हरपाल, गिर्राज, टीकाराम, डॉक्टर गयाशी राम, राजेंद्र सोलंकी, आजाद सिंह, अजीत, मास्टर वीरेंद्र, पंडित रामेश्वर, नंदराम, जगदीश, महावीर, पवन जजपा नेता, राजू, राकेश, नंदू, अशोक आदि ने भाग लिया।
No comments :