//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- सुनील चोपड़ा वासी सेक्टर 28, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दी। जिसमें बताया कि उसे घी ऑर्डर करना था। जिसके लिए वह कंट्री डिलाइट कम्पनी के घी की कीमत में वृद्धि के बारे में जानकारी लेने के लिए कस्टमर केयर नंबर खोज रहा था, फिर उसने एक नम्बर पर कॉल किया। जिसके कुछ देर बाद किसी दुसरे नम्बर से उसके पास एक कॉल आया। जिसने उसे पिछले कीमत पर ही घी देने की बात कही। फिर ठग ने उसके पास एक लिंक भेजा और
उसने अमाउंट सेक्शन में शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर के पहले पाँच अंक दर्ज करने और दुसरी लिंक में बाद के पाँच अंक भरने को बोला। इसके उपरांत शिकायतकर्ता के खाता से पहली बार में 98,919/-रू व दूसरी बार में 59,989/-रू कटने का मैसेज प्राप्त हुआ। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सौम्य वासी अपोजिट दुर्गा पैलेस, बनारस, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी सौम्य B.A पास है और बनारस में मारूती के शोरूम में काम करता है। वह मामले में खाताधारक है, जिसके खाता में ठगी के 59,989/-रू आये थे।
आरोपी को पुछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :