//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- सेक्टर-14, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास फेसबुक पर एक लड़की की रिक्वेस्ट आई। जिसके बाद उसकी लड़की से बातें होनी शुरू हुई और लड़की ने बातों ही बातों में शिकायतकर्ता से पूछा की क्या वह शेयर मार्केट में निवेश करता है। जिस पर शिकायतकर्ता ने कहा की वह शेयर खरीदता है। जिसके बाद लड़की ने उसे बताया कि वो एक प्लेटफार्म पर लाभ का 30% रखते हुए निवेश की टिप्स दे
ते है और निवेशकों का पैसा निवेश करवाते है। शिकायतकर्ता को लड़की ने विश्वास में लिया और निवेश के नाम पर 12 लाख रूपये खाता में डलवा लिये। जिसके बाद उसको ब्लॉक कर दिया और कोई पैसा वापिस नहीं दिया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए रंजीत सिंह वासी, भवानी इन्कलेव, बसई, गुरूग्राम को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खाताधारक है और इसके खाता में ठगी के 8,26,000/-रू आये थे। आरोपी पहले डिलिवरी बॉय का काम करता था, परंतु अभी गुरूग्राम में ऑटो चलाने का काम करता है। जिसने खाता ठगी में प्रयोग किया गया है।
No comments :