//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- साइबर थाना बल्लभगढ में आर्य नगर, सेक्टर-2 वासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास 4 दिसम्बर 2024 को एक कॉल आया, जिसने खुद को इंडस्लैंड बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का कर्मचारी बताया और शिकायतकर्ता को कहा कि वह शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड के प्वांइट रिडिम कर देगा। फिर ठग ने उसके पास एक लिंक भेजा, जिस पर शिकायतकर्ता ने अपनी डिटिल भरी। जिसके बाद तीन ट्रांजेक्शन के माध्यम से शिकायतकर्ता
के खाता से कुल 1,10,416/- रुपये कट गये। जिस पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए अश्वनी (37) वासी आजाद नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फोन खरीदने व बेचने का काम करता है। वह, ठगों द्वारा ठगी के दौरान क्रेडिट कार्ड से ऑर्डर किये फोन को सस्ते दामों में खरीद कर, आगे शाकिब व एक अन्य आरोपी को बेच देता था। मामलें में कुल 3 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके है। आरोपी शाकिब पहले से ही 2 दिन के पुलिस रिमांड पर है।
अश्वनी व शाकिब को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
No comments :