//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त क्राईम मुकेश कुमार के दिशा निर्देश में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच NIT की टीम ने एक वाहन चोर को मोटरसाइकिल सहीत गिरफ्तार किया है
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनेश वासी लक्कड़पुर फरीदाबाद ने पुलिस चौकी दयालबाग फरीदाबाद में दी अपनी शिकायत मे आरोप लगाया कि वह अपने घर से लक्कड़पुर मार्केट फरीदाबाद मे आया था तथा मोटरसाइकिल को दुकान के बाहर खडा करके अंदर चला गया तथा कुछ देर बाद जब बाहर आया तो मोटरसाइकिल वहॉ पर नही थी जिस शिकायत पर थाना सुरजकुण्ड में चोरी कि धाराओ मे मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच NIT कि टीम ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सलमान(28) वासी फतेहपुर तागा फरीदाबाद को ग्रीनवैली पार्किंग NIT से मोटरसाईकिल सहीत गिरफ्तार किया है
आरोपी सलमान(28) से पुछताछ में सामने आया कि आरोपी बेरोजगार है तथा नशा करने का आदी है व नशा पुर्ति करने के लिए उसने यह मोटरसाईकिल चुराई थी
आरोपी पर पूर्व में भी चोरी सहीत कुल 2 मामले दर्ज है
No comments :