//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- साइबर ठगों ने तकनीकी का गलत प्रयोग करके लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। ऐसे ही एक मामला में IPO में निवेश के नाम पर धोखाधडी के मामले में साइब
र थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी विजय वासी हनुमानगढ राजस्थान हाल अनुपमा अपार्टमेण्ट, रानी सती नगर, जयपुर राजस्थान को जयपुर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-19, फरीदाबाद में रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दी, जिसमे उसने आरोप लगाया कि उसके पास ठगों द्वारा एचडीएफसी सिक्योरिटीज में निवेश करने के लिए व्हाट्सएप पर एक मेसेज आया, जिसमें रियायती दरों पर विभिन्न आईपीओ में शेयरों की सदस्यता प्रदान करने बारे जानकारी थी। सदस्यता लेने के बाद शिकायतकर्ता को 'एचडीएफसी सिक्योरिटीज ऑफिशियल' नामक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहॉ स्टॉक व IPO मे निवेश के बारे मे अपडेट दिया जाता था। इसके बाद शिकायतकर्ता का 'एचडीएफसी वीआईपी' ऩामक एप पर IPO में निवेश करने के लिए खाता खोला गया जिस पर शिकायतकर्ता ने विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 25,35,322 -/ रुपये IPO में निवेश किए तथा जब पैसे निकालने चाहे तो नही निकाल पाया। जिस पर साइबर थाना सेंट्रल मे ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी विजय ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाता है तथा 12th पास है और जयपुर में कोचिंग करता है। इसने यश से खाता लेकर आगे ठगों को दिया था।
आरोपी को आगामी पुछताछ के लिए माननीय न्यायलय मे पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :