पाकिस्तान का समर्थन और PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले हरियाणा के डॉक्टर पर देशद्रोह का केस चलेगा। सोमवार सुबह CM नायब सैनी के पास मामला पहुंचा तो उन्होंने पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने धारा 152 भी जोड़ी।
सोमवार को डॉक्टर की जमानत याचिका पर फतेहाबाद में जूनियर डिवीजन के सिविल जज जोगेंद्र जांगड़ा ने सुनवाई की। जज ने कल डॉक्टर को हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर CJM सूयशा जावा की कोर्ट में पेश करने के लिए कहा। जहां से उसके रिमांड की मांग की जाएगी। पुलिस डॉक्टर से रिमांड के दौरान पूछताछ करेगी। उसके बैंक खातों की जांच करेगी। साथ ही उसकी कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी, ताकि पता लगाया जा सके कि उसके संपर्क में कौन-कौन रहा है।
10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद फतेहाबाद के हड्डी रोग विशेषज्ञ मुश्ताक अहमद उर्फ डॉ. ताज मोहम्मद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 3 वीडियो डाली थीं, जिसमें पीएम मोदी को बड़ी गलती करने और पाकिस्तान की जीत को दिखाया गया।
No comments :