HEADLINES


More

फरीदाबाद में ट्र्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर सख्त कार्रवाई

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 27 May 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद  : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बाइपास रोड पर आज करीब 11 बजे अचानक RTO डिपार्टमेंट के DSP मुनीष सहगल ने रोड पर चल रहे 2 वाहनों की चेकिंग की गई। जिनमें से एक वाहन ईटों से भरा हुआ था तो वहीं दूसरा मिक्सर ट्रक था। चेकिंग के बाद डीएसपी मुनीष सहगल दोनों वाहनों को इंपाउंड कर दिया।

DSP मुनीष सहगल ने बताया कि दोनों वा


हन गलत तरीके से रोड पर चल रहे थे। जिनमें से एक वाहन ओवरलोडेड ट्रक अपनी क्षमता से ज्यादा ईंटें भरकर ले जा रहा था, तो वहीं दूसरा मिक्सर ट्रक रोड पर चलते समय मिक्सर रोड पर गिर रहा था। जिस वजह से दोपहिया वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो मिक्सर रोड पर जम जाने के चलते एक्सीडेंट भी हो जाता हैं। जिस वजह से आज यह कार्रवाई की गई है। दोनों ही वाहनों को इंपाउंड कर दिया गया है। इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

No comments :

Leave a Reply