फरीदाबाद में भीड़ वाले इलाकों में पार्किंग की समस्या को खत्म करने के लिए नगर निगम ने योजना बनाई है। जिसके तहत जमीन के मालिकों को 10 हजार रूपए की फीस लेकर पार्किंग का लाइसेंस जारी किया जाएगा। निगम का मानना है कि इससे पार्किंग को लेकर होने वाली परेशानी काफी कम हो जाएगी।
नगर निगम के अनुसार शहर के बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में जिसके पास भी खाली जमीन है। वह निगम में 10 हजार रूपए की फीस जमा करते पार्किंग का लाइसेंस ले सकता है। फीस के अलावा जरूरी कागजात निगम में जमा कराने होंगे।
जिसके बाद वह पार्किंग का काम शुरू कर सकता है। इससे न सिर्फ शहर के बाजारों में पार्किंग की समस्या खत्म होगी, बल्कि निगम का राजस्व भी बढ़ सकेगा। अभी शहर में अधिकतर पार्किंग अवैध रूप से चल रही है। लाइसेंस जारी करने के बाद निगम के पास भी पार्किंग की संख्या का रिकॉर्ड रहेगा।
फरीदाबाद के बड़े बाजारों में अभी तक निगम की तरफ से कोई बड़ी पार्किंग नहीं बनाई गई है। पार्किंग न होने से बाजार में आने वाले लोग सड़क पर वाहनों को खड़ा करते हैं। ऐसे में बाजार में जाम कि समस्या बनी रहती है।
निगम पिछले काफी समय से इस समस्या से निपटने का प्रयास कर रहा है। लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया है। शहर की सबसे बड़ी एनआइटी-1 मार्केट में करीब तीन हजार से अधिक दुकानें हैं।
शाम के समय इस मार्किट में भीड़ की वजह से लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। इसी तरह से ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में 1500 दुकानें हैं। इस मार्किट में भी शाम के समय खरीददारी के लिए आए लोग सड़क पर ही अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं।
नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जाम की समस्या को खत्म करने के लिए इस कदम को उठाया गया है। उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग की सुविधा लोगों को मिलेगी। शहर की सड़कों पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगा।
No comments :