HEADLINES


More

ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के कर्मचारियों ने ‌दो महीने के वेतन भुगतान के लिए जोरदार प्रदर्शन किया

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 15 May 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 15 मई ‌- ‌ ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन ब्लाक फरीदाबाद के कर्मचारियों ने ‌ दो महीने के वेतन के ‌ भुगतान के लिए आज उपायुक्त कार्यालय के सामने सेक्टर 12 में जोरदार प्रदर्शन किया। पंचायत एवं विकास अधिकारीयों के रवैए से  नाराज हुए बैठे कर्मचारियों ‌ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। कर्मचारी मार्च और अप्रैल के महीने के वेतन का ‌ तुरंत भुगतान करो, हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लॉक फरीदाबाद के कर्मचारी आज सवेरे सेक्टर 12 टाउन पार्क में एकत्रित हुए । यहां पर एक विरोध सभा का आयोजन किया गया ।इसकी अध्यक्षता जि


ला प्रधान देवी राम ने की ।जबकि संचालन जिला सचिव राजू ने किया। इस मौके पर सीटू के जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल और उपाध्यक्ष विजय झा विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रदर्शनकारियों को जिला कोषाध्यक्ष दिनेश पाली, ‌ ब्लॉक फरीदाबाद के प्रधान ‌ विक्रम और जिला कमेटी के उप प्रधान नरेश पावटा‌ धर्मवीर वैष्णव ने भी संबोधित किया। इसके  बाद यहां से जुलूस निकालते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। यहां पर जमकर ‌ प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। काफी देर तक नारे लगाने के बाद कर्मचारियों का शिष्टमंडल ‌ उपायुक्त फरीदाबाद से मिला । उन्होंने डीसी साहब को बताया कि ब्लॉक फरीदाबाद का विकास एवं पंचायत अधिकारी नहीं होने की वजह से उनका मार्च और अप्रैल के वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। कर्मचारियों में ‌ अधिकारियों की लापरवाही की वजह से भारी नाराजगी है। क्योंकि इस वेतन से ही कर्मचारियों ने मई माह में पूरे साल भर के लिए अनाज खरीदना होता है। बच्चों के स्कूलों में एडमिशन करवाने हैं। तनख्वाह नहीं मिलने की वजह से सारे काम रूके हुए हैं। जबकि ‌ ब्लॉक फरीदाबाद में कार्यरत रेगुलर कर्मचारियों का वेतन लगातार मिल रहा है। लेकिन उसके आधीन काम करने वाले ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का ही वेतन ही रोका गया है। उपायुक्त महोदय ने ‌ प्रतिनिधि मंडल को विश्वास दिलाया है। कि शीघ्र ही उनके वेतन के भुगतान के लिए आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा कर्मचारियों ने कोराली गांव में कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारी को 7 माह से वेतन नहीं देने का मुद्दा भी उपायुक्त महोदय के सामने उठाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कर्मचारियों की मांगों का समाधान किया जाएगा।‌ इसके बाद अध्यक्ष देवी राम ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि पूरे फरीदाबाद के ग्रामीण सफाई कर्मचारी 20 मई को ‌ होने जा रही राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेंगे। और सफाई का काम ‌‌ पूर्ण रूप से बन्द रखेंगे।

No comments :

Leave a Reply