//# Adsense Code Here #//
नूंह : हरियाणा के नूंह जिले के तावडू से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक और गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया है। दो दिन के अंदर यह दूसरी गिरफ्तारी है। पाकिस्तानी जासूसी की यह इस नेटवर्क में सातवीं गिरफ्तारी है। यह आरोपी तावडू थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कांगरका से अरेस्ट किया है। तावडू थाना पुलिस ने पाकिस्तान
के दूतावास दो कर्मचारियों सहित 3 के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। पकड़े गए आरोपी से एक फोन भी बरामद किया है। दो पाकिस्तानी दूतावास कर्मचारियों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया।
हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने नूंह जिले में पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तावडू उपमंडल के गांव कांगरका से तरिफ पुत्र हनीफ को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दो दिन पहले राजाका गांव से अरमान की गिरफ्तारी के बाद हुई है। मामले में नूंह पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 और देशद्रोह की धाराओं के तहत आरोपी मोहम्मद तारीफ निवासी कांगरका, थाना सदर तावडू, पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी नागरिक आसिफ बलोच और जाफर के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने अदालत ने पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है।
No comments :