फरीदाबाद में एक बंद मकान में घुसकर चोर कैश सहित सोने-चांदी के आभूषण चोरी करके ले गए। जिस समय चोरी हुई घर में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पल्ला थाना पुलिस को दी शिकायत में सूर्या नगर सेक्टर 91 फेस टू निवासी व्यक्ति ने बताया है कि वह शनिवार को अपने परिवार के साथ मथुरा गया हुआ था। सोमवार की शाम को जब वह घर वापस लौटा तो घर के अंदर का पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा था।
घर के अंदर अलमारी का ताला तोड़कर चोर करीब 80 हजार रुपए कैश और कई लाख रूपए के आभूषण चोरी कर ले गए। उन्होंने कहा कि पूरा परिवार मथुरा में उनकी सासू मां को देखने के लिए गया हुआ था।
पीड़ित ने बताया कि उनके घर के पीछे एक पार्क है, जिसकी दीवार पर सीढ़ी लगाकर चोर घर के आंगन में दाखिल हुए। जिसके बाद कटर की मदद से घर कि खिड़की में लगी लोहे की जाली को काटा गया। जिससे चोर घर में अंदर घुस गए और कमरों का ताला तोड़ दिया। चोरों ने घर के कमरों में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा कैश और सोने -चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।

No comments :