HEADLINES


More

लाखों रुपए के नशीले पदार्थ किये गये नष्ट, ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी ने किया आग के हवाले

Posted by : pramod goyal on : Friday, 30 May 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर प्रहार करके मादक पदार्थों को जब्त किया जा रहा है और समय-समय पर इन मादक पदार्थों को नष्ट भी किया जाता है। इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों में बरामद किये गये मादक पदार्थों को पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्त की देखरेख में आग के हवाले कर नष्ट किया गया।


पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 30 मई को जिला फरीदाबाद की ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने फरीदाबाद पुलिस के विभिन्न थानों के 80 अभियोग व जी.आर.पी थाना के 2 अभियोग में कुल बरामद 88.583 किलोग्राम गांजा, 23.984 किलोग्राम पप्पी हस्क, 1.115 किलोग्राम हेरोइन व 23 इंजेक्शन मादक पदार्थों को गोल्डन ईगल वैस्ट मैनेजमेंट कंपनी तिगांव रोड गांव जसाना में नष्ट किया गया। 

जिला फरीदाबाद की ड्रग डिस्पोजल कमेटी में पुलिस आयुक्त फरीदाबाद (चेयरमैन), पुलिस उपायुक्त मुख्यालय  (सदस्य) व सहायक पुलिस आयुक्त, मुख्यालय (सदस्य) है।

कार्यवाही के दौरान बरामद किये गये नशीले पदार्थ को पुलिस आयुक्त महोदय ने अपनी देखरेख में फोटोग्राफी करवाकर सुरक्षित तरीके से कानूनी प्रक्रिया के तहत नष्ट करते हुए आग के हवाले करवाया गया। नष्ट किये गए मादक पदार्थों के मामले वर्ष 2022, 2023 व 2024 से संबंधित है।

सतेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस आयुक्त ने कहा कि नशा, मनुष्य को अपराध की दुनिया में ले जाता है। मादक पदार्थ आर्थिक स्थिति के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक रूप से भी मनुष्य को कमजोर करता है। नशे का आदी होने उपरांत उसको छोड़ पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए नशे से दूर रहकर समाज कल्याण में अपना योगदान दे। फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशे के आदी लोगों की सहायता के लिए अभियान चलाए हुए हैं, जिनमें उनकी काउंसलिंग कराई जाती है तथा चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती हैं। नशे का आदी व्यक्ति अपने नजदीकी थाना/चौकी में संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकता है। 

उन्होंने आगे कहा कि फरीदाबाद पुलिस का नशा तस्करों पर लगातार प्रहार जारी है नशा तस्करों को बक्शा नहीं जाएगा, मादक पदार्थ बेचने वाले की सूचना हेल्पलाइन नंबर 9050891508 व फरीदाबाद पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 पर दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार प्रहार किया जा रहा है, वर्ष 2025 में अब तक 136 मामले पंजीकृत करते हुए 184 नशा तस्करों को काबू किया है।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज व आमजन के बीच जाकर लगातार जागरुकता कार्यक्रम किया जा रहे हैं साथ ही विभिन्न माध्यमों से नशे के दुष्प्रभावों बारे लोगो को जागरुक किया जा रहा है।

इस दौरान कमेटी के गवाह के तौर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों गांव जसाना से विनोद व महावीर गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी तिगांव रोड गांव जसाना फरीदाबाद में मौजूद रहे। 


No comments :

Leave a Reply