//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 13 मई। जाट संस्था फरीदाबाद प्याली चौक के प्रागंण में आम सभा की मीटिंग रखी गई। इस मीटिंग अध्यक्ष शमशेर कादियान को बनाया। संस्था के महासचिव रामनिवास केंदल ने बताया कि पहलगाम हुए आत्मघाती हमले में तथा आपरेशन सिंदूर के दौरान जो बहादुर सैनिक शहीद हुए है। उनकी आत्मा की शांति के लिए जाट समाज के सभी सदस्यों ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधान आजाद सिह सांगवान ने बड़े गर्व से कहा कि हमारे भारत की दो बेटी कमांडर व्योमिका सिंह, कर्नल सोफिया कुरैशी ने आपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक अंजाम तक पहुंचाया। जाट समाज भारतीय सेना की बहादूरी को सैल्यूट करता है।कोषाध्यक्ष धर्मपाल ओला ने जाट समाज इस संकट की घड़ी में सरकार व सेना के साथ खड़ा है। ताकि सरकार व सेना पाकिस्तान के खिलाफ सख्त फैसले लें।
इस मीटिंग में सदस्य राजकुमार मलिक, राजेंद्र मोर, वजीर सिंह रेड्ड, सुरेश मलिक, राजपाल डांगी, जितेंद्र राठी, सुरेंद्र अहलावत, प्रेम सिंह धनखड़, सुंदर दहिया, नरेंद्र सांगवान, सतनारायण, सुरेंद्र, बलवान राणा, राजमल चहल, महेंद्र दलाल, राम मेहर प्रधान सहित अन्य सदस्यगण शामिल रहे।
No comments :