फरीदाबाद के सेक्टर 91 में घर के अंदर घुसकर चोरों लाखों रूपए की आभूषण और कीमती सामान चोरी कर ले गए। वारदात के समय घर पर कोई नहीं था। सूचना के बाद पल्ला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। चोरों की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के सेक्टर 91 में चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। प्लाट नंबर 48 के फस्ट फ्लोर में रहने वाले पीडित ने शिकायत पुलिस को शिकायत दी है कि वह शुक्रवार को डयूटी करने के लिए गया हुआ था। जब वह रात को वापस आया तो उसको घर का दरवाजा खुला हुआ था।
उसने घर में अंदर देखा तो पता चला कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। चोर अलमारी का ताला तोड़कर सोने के आभूषण सहित दूसरा जरूरी सामान चोरी कर ले गए।
शुक्रवार को दोपहर के समय चोर घर के दरवाजे का लॉक खोलकर घुस गए। पूरा परिवार घर से बाहर था और वह खुद डयूटी पर गया हुआ था। चोरों ने घर के अंदर सभी कमरों में घुसकर अलमारी के ताले तोड़ दिए। अलमारी के अंदर रखे आभूषणों और कीमती सामान को चुराकर ले गए। कमरों के साथ -साथ चोरों ने किचन में भी सामान को नीचे बिखेर दिया। कमरों में रखे बैड के अंदर रखे सामान को भी चोर निकालकर ले गए।
No comments :