//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद में मसाज को लेकर हुए विवाद में 8-10 युवकों ने स्पा सेंटर में काम करने वाली युवतियों से जमकर मारपीट की। आरोपी शराब के नशे में थे। उन्होंने पहले स्पा सेंटर के बाहर खड़े होकर युवतियों को गालियां दी। जब युवतियों ने विरोध किया तो युवकों ने उन्हें थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। फर्श पर गिराकर लात-घूंसे भी मारे।
यह मामला फरीदाबाद कीर सेक्टर-81 स्थित पुरी हाई स्ट्रीट का है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस मारपीट के दौरान वहां खड़े युवक-युवतियां भागते नजर आए।
बीपीटीपी थाना पुलिस का कहना है कि वीडियो को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
- स्पा सेंटर चलाने वाली ममता राजपूत ने बताया कि शनिवार को सेक्टर-81 स्थित पुरी हाई स्ट्रीट में पिछले ढाई साल से स्पा सेंटर चला रहीं है। शनिवार को शाम तीन बजे तिगांव के रहने वाले दो शख्स उनके स्पा सेंटर में मसाज लेने आए थे। काउंटर पर दोनों ने मसाज कराने के लिए पूछताछ की। काउंटर पर बैठी युवती ने उन्हें पैकेज के बारे में जानकारी दी।
- ममता राजपूत का आरोप है कि दोनों युवकों में एक ने बहुत ज्यादा शराब पी हुई थी। स्पा सेंटर के अंदर ही वह युवती से अभद्र भाषा में बात कर रहा था। इसके कारण युवती और उसमें बहसबाजी होने लगी। स्पा सेंटर पर मौजूद स्टाफ ने उसको बाहर निकाल दिया। वह बाहर जाकर भी गालियां देने लगा। उसे मना किया गया, लेकिन वह नहीं रुका।
ममता राजपूत का आरोप है कि स्पा से बाहर निकाले जाने के बाद शख्स ने कॉल करके अपने कुछ साथियों को बुला लिया। इसके बाद सेंटर पर आकर फिर से गालियां देने लगा। जिस लड़की को वह गाली दे रहा था, वह स्पा सेंटर से बाहर निकल आई और युवकों को रोका। उसे डराने के लिए डंडा भी दिखाया, लेकिन वह नहीं माना और गालियां देता रहा। इससे विवाद बढ़ गया।
No comments :