फरीदाबाद लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने समारोह के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस के समय में देश में जहां भी आतंकवादी हमले हुए कांग्रेस ने किसी हमले का को जबाव नही दिया और ना ही आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की।
राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारे देश मे कोई आतंकवादी घुसकर किसी घटना को अंजाम देता है तो मोदी सरकार सेना को खुली छूट दे देती है। हमारी सेना आतंकवादियों को घर में घुसकर मारती है। ऐसा पहले की सरकारों में नही होता था। आतंकवादी आते थे और हमला करके चले जाते है औक कांग्रेस सरकार चुप बैठी रहती थी।
गुर्जर ने कहा कि जब मुंबई में आतंकवादी हमला हुआ तो 160 लोग मारे गए, अक्षरधाम पर 30 लोग मारे गए, पार्लियामेंट पर हमला हुआ तो नौ लोग मारे गए। इन हमलों के दौरान देश में कांग्रेस की सरकार थी। लेकिन कांग्रेस ने आतंकवादियों के खिलाफ कभी कोई कार्रवाही नही की। मोदी सरकार ने आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा है इसी का नतीजा है कि लोग हर बार मोदी को प्रधानमंत्री चुन रहे है। यह अंतर है मोदी सरकार और दूसरी सरकारों में।
No comments :