फरीदाबाद में नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडगटा ने शहर में अलग-अलग जगह पर नाले और डिस्पोजल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मानसून के समय होने वाले जलभराव को लेकर अधिकारियों के साथ प्लान तैयार किया ।
फरीदाबाद शहर में पानी निकासी के लिए छोटे-बड़े मिलाकर 65 नाले है। इन्ही नालों से बरसात के मौसम में पानी को बाहर निकलने का रास्ता मिलता है। लेकिन हर बार मानसून के समय में ये नाले जाम हो जाते है। इन नालों की ना तो सफाई की जाती है ना हि इनकी कोई देख रेख की जाती है। मानसून में लगातार होने वाली बारिश ये जब यह पूरी तरह से रुक जाते है। जिसके कारण सड़कों पर जगह-जगह जलभराव देखने को मिलता है।
नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडगटा ने निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर मौके पर जाकर इन नालों का जायजा लिया। नालों के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर धीरेंद्र खडगटा को विभाग की कई कमियां मिली। कमिश्नर ने कहा कि अधिकतर नालों पर अतिक्रमण और साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ साफ सफाई की भी बेहतर व्यवस्था करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का जिम्मा लेने वाली कंपनियों पर भी नजर रखी जाएगी।
No comments :