HEADLINES


More

फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग टीम का 'पुलिस की पाठशाला’ का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 13 May 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने हार्डवेयर चौक और वर्लपूल चौक पर 'पुलिस की पाठशाला' का आयोजन किया।


इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों के साथ-साथ विशेष रूप से ऑटो चालकों, रिक्शा चालकों और हल्के व मध्यम मालवाहक वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों, साइबर सुरक्षा और नशा मुक्ति अभियान के प्रति जागरू

क किया गया।

जागरूकता अभियान के मुख्य बिंदु:

सभी चालकों को सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद करने के लिए 'गुड समेरिटन रूल' की जानकारी दी गई।

उन्हें बताया गया कि हिट एंड रन मामलों में सरकार द्वारा मुआवज़ा प्रदान किया जाता है।

दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने की अपील की गई।

सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प दिलवाया गया।

सामाजिक जागरूकता के तहत:

नशा मुक्ति अभियान से जुड़ने की प्रेरणा दी गई और अवैध नशा बेचने वालों की सूचना हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर देने का आग्रह किया गया।

सभी से आग्रह किया गया कि महिलाओं की गरिमा का सम्मान करें और उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

यह अभियान फरीदाबाद पुलिस द्वारा आमजन को सुरक्षा, जागरूकता और जिम्मेदार नागरिक बनने हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रयासों का हिस्सा है।

No comments :

Leave a Reply