हरियाणा के तीन जिलों- नूंह, झज्जर और हांसी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। नूंह में पुलिस ने दो दौर की छापेमारी में 125 बांग्लादेशियों को पकड़ा, जो बिना वैध दस्तावेजों के ईंट भट्टों पर मजदूरी कर रहे थे। झज्जर जिले के भदानी गांव में एक निजी ईंट भट्ठे से 47 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
वहीं हांसी में पुलिस ने हांसी-तोशाम रोड स्थित कोहिनूर ईंट भट्ठे से 26 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है, जबकि 12 मई को भी इसी इलाके से 39 को हिरासत में लिया गया था। तीनों जिलों में पकड़े गए सभी लोग अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर लंबे समय से काम कर रहे थे और विभिन्न ईंट भट्ठों पर मजदूरी कर रहे थे। पुलिस ने फिलहाल सभी को पुलिस लाइन में रखा है। सभी के खिलाफ अब विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
No comments :