//# Adsense Code Here #//
लेडी बेमफोर्ड फाउंडेशन द्वारा आयोजित नवीं एकलव्य इंटर स्कूल क्विज़ प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी असाधारण ज्ञान और समझदारी का प्रदर्शन किया। यह आयोजन होटल रेडिसन ब्लू फरीदाबाद में भव्य रूप से संपन्न हुआ जिसमें फरीदाबाद एवं पलवल जिले के कुल बयालीस विद्यालयों के सत्रह सौ इकसठ प्रतिभागियों में से चयनित चार विद्यालयों की सोलह छात्र छात्राओं की टीमों ने हिस्सा लिया। लेडी बेमफोर्ड फाउंडेशन जे.सी.बी. का एक कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी तंत्र है प्रतियोगिता के अंतर्गत सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, विज्ञान, इतिहास एवं ऑडियो विज़ुअल राउंड शामिल थे जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार प्रतिस्पर्धा दिखाई। लेडी बेमफोर्ड फाउंडेशन पिछले चौबीस वर्षों से फरीदाबाद व पलवल के ग्रामीण क्षेत्रों और सरकारी विद्यालयों में शिक्षा, व्यावसायिक कौशल और सामुदायिक भागीदारी को सशक्त करने के लिए कार्यरत है। वर्तमान में यह फाउंडेशन लगभग पैतालीस सरकारी स्कूलों में विविध शैक्षणिक कार्यक्रम चला रहा है। एकलव्य क्विज़ प्रतियोगिता फाउंडेशन की वार्षिक गतिविधियों में से एक है जिसकी यह नौवीं कड़ी थी।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई जिसमें विभिन्न गणमान्य अतिथियों, शिक्षकों एवं जे.सी.बी. अधिकारियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के सभी पांच राउंड्स संपन्न होने के पश्चात विजेता एवं उपविजेता टीमों की घोषणा की गई। विजेता टीम को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए जबकि अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम को और भी मनोरंजक बनाने हेतु विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं जिस से वातावरण जीवंत बना रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला उप शिक्षा अधिकारी श्री मनोज मित्तल उपस्थित रहे, साथ में खंड शिक्षा अधिकारी श्री धीरज, बी आर सी सुश्री कोमल, जे.सी.बी. सी आर सी हेड श्री मनीष तायल, सामुदायिक प्रमुख सुश्री केहकशां, सी आर सी मैनेजर श्री नितिन गोस्वामी, फाइनेंस मैनेजर श्री युधिष्ठिर जी समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में में विविध स्कूलों से आए प्रधानाचार्य संजय यादव, रविन्द्र कुमार मनचंदा, सुनील कुमार एवं अन्य शिक्षक गण भी मौजूद थे। इस प्रतियोगिता में ओल्ड फरीदाबाद के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान पर सेक्टर 28 फरीदाबाद का राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रहा और तृतीय स्थान सराय ख्वाजा फरीदाबाद के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि श्री मनोज मित्तल अप जिला शिक्षा अधिकारी ने विजेताओं को बधाई दी और अपने संबोधन में कहा इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करती हैं। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ और भविष्य में ऐसे और आयोजन की कामना के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
No comments :