HEADLINES


More

लघु उद्योग भारती द्वारा बिजली आपूर्ति से जुड़े मुद्दों पर की गई महत्वपूर्ण बैठक

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 7 May 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 07 मई। लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि मंडल ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ए. श्रीनिवास से उद्योगों से जुड़ी बिजली समस्याओं को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। इस चर्चा में प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल ने बताया कि इस विशेष मी


टिंग में हरियाणा सहित फरीदाबाद में उद्योगों को बिजली आपूर्ति संबंधित आवश्यकताओं को लेकर चर्चा हुई। डीएचबीवीएन प्रबंध निदेशक ए. श्रीनिवास ने उधमियों को बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं अन्य समस्याओं का भी यथाशीघ्र समाधान करने का हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।


बैठक में यह मांग प्रमुखता से रखी गई कि निर्यात में हो रही वृद्धि और उत्पादन की निरंतरता को बनाए रखने के लिए प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों को चौबीसों घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति दी जाए। विभाग की ओर से बताया गया कि हाल में बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी, बिजली खरीद लागत में हुई वृद्धि के कारण की गई है। वर्तमान में कुल बिजली उत्पादन में सौर ऊर्जा की हिस्सेदारी केवल पाँच से छह प्रतिशत है, जिसे बढ़ाने से भविष्य में उत्पादन लागत कम हो सकती है।

प्रतिनिधि मंडल को जानकारी दी गई कि उद्योगों की बिजली से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए एक एकल खिड़की प्रणाली की स्थापना की जा रही है, जिससे शिकायतों का समाधान तेज़ी से हो सकेगा। संचालन और अनुरक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पचास कनिष्ठ अभियंता और चार सौ पचास लाइन कर्मी नियुक्त किए गए हैं।

फरीदाबाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से भूमिगत केबल बिछाने के लिए दो हजार आठ सौ करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही वर्तमान सभी स्टेशनों पर भार कम करने और भविष्य की मांग को ध्यान में रखते हुए नए सब स्टेशनों की स्थापना का कार्य भी किया जा रहा है।

No comments :

Leave a Reply