हरियाणा में सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कमेंट करने वाले एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सोनीपत पुलिस ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से गिरफ्तार कर लिया है। अशोका यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले इस प्रोफेसर ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।
DSP नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रोफेसर अली खान के खिलाफ राई थाना में 2 अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं। पहली FIR जठेडी गांव के सरपंच की शिकायत पर हुई है। दूसरी FIR महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया की शिकायत पर दर्ज की गई। कोर्ट में पेश कर 5 दिन का रिमांड मांगा जाएगा।
दरअसल, रेणु भाटिया ने प्रोफेसर को समन जारी करते हुए 14 मई 2025 को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था। समन के बावजूद जब प्रोफेसर पेश नहीं हुआ, तो रेणु भाटिया ने FIR दर्ज करवाने की बात कही थी। इसके बाद भाटिया यूनिवर्सिटी में भी पहुंचीं, लेकिन प्रोफेसर नहीं मिला।
No comments :