HEADLINES


More

नशा मुक्त भारत - सराय ख्वाजा जे आर सी द्वारा नशे की समाप्ति के लिए जन संदेश रैली

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 28 May 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद द्वारा प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में मई के तीसरे सप्ताह के अंतर्गत नशा मुक्ति जन जागरूकता के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जूनियर रेड क्रॉस एवं सेंट जॉन


एम्बुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा के मार्गदर्शन में अत्यंत प्रभावशाली ढंग से संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर से एक जागरूकता रैली के साथ हुई, जिसमें 80 अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस रैली का नेतृत्व दीपांजली शर्मा PGT शारीरिक शिक्षा, प्राध्यापिका गीता और प्राध्यापक निखिल द्वारा किया गया जिन्होंने न केवल छात्राओं को रैली के लिए संगठित किया, बल्कि नारों, बैनरों और संचार पंक्तियों की तैयारी में भी विशेष भूमिका निभाई। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि विद्यार्थियों ने "नशा मुक्त भारत", "Say No to Drugs", और "Zindagi ke saath – Zindagi ke baad nahi" जैसे नारे लगाते हुए सराय ख्वाजा क्षेत्र में जन जागरूकता का संदेश फैलाया। इस के पश्चात विद्यालय परिसर में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने अत्यंत सृजनात्मक और संदेशपरक चित्रों के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों को दर्शाया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने लघु लेकिन प्रभावी नारों के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति दी। विद्यालय के मंच पर आयोजित नाटक, स्किट और माइम प्रस्तुतियों ने सभी को झकझोर दिया। विद्यार्थियों ने 'पहला कश – आखिरी साँस तक' जैसे विषयों पर प्रस्तुति दी, जिसमें नशे की शुरुआत से अंत तक की यात्रा को भावनात्मक रूप में दर्शाया गया। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को गहराई से प्रभावित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत अभिभावक संवाद सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें नशा मुक्ति को लेकर घर-परिवार में संवाद की आवश्यकता पर चर्चा की गई। इसके साथ साथ नशाग्रस्त या जोखिम समूह में आने वाले बच्चों के लिए एक विशेषज्ञ परामर्श सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें जागरूक किया गया तथा सहायता के लिए उपयुक्त संसाधनों की जानकारी दी गई। इस अभियान की समस्त गतिविधियों में दीपांजली शर्मा ने पूरे समर्पण के साथ समन्वय किया और विद्यार्थियों को संदेशात्मक रचनात्मकता के लिए प्रेरित किया। इस जागरूकता सप्ताह की सफलता में प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा का सकारात्मक दृष्टिकोण और निरंतर मार्गदर्शन प्रमुख आधार रहे। उनके प्रोत्साहन ने न केवल कार्यक्रम को दिशा दी, बल्कि विद्यालय के प्रत्येक सदस्य को इसकी सफलता हेतु प्रेरित भी किया।

No comments :

Leave a Reply