HEADLINES


More

टेलीग्राम टास्क के नाम पर 9,87,000 रूपये की धोखाधड़ी मामले में खातधारक गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 13 May 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- आजकल के तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी


सामने आ रहे हैं। ऐसे ही टेलीग्राम पर टास्क के रूप में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने के एक मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी निखिल को गिरफ्तार किया है। 


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेहतपुर फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की उसके पास एक अंजान नंबर से कॉल आया और  वर्क फ्रॉम होम के रूम से डेली टास्क के रूम में रोज 1000 रूपये से 3000 रुपए कमाने की बात कही इसके बाद मुझसे टास्क कराकर 100 रूपये मुझे UPI कर दिए और अगले दिन मुझे एक टेलीग्राम ग्रुप में एड कर दिया तथा 4 टेलीग्राम टास्क  करने के लिए मुझसे 1000 रूपये लिए तथा 1400 रूपये मेरे पास UPI ट्रांसफर कर दिए तथा इसके बाद टेलीग्राम टास्क के रूप में शिकायकर्ता ने शेयर मार्केट में कुल 9,87,000 रूपये निवेश किए तथा जब शिकायकर्ता ने अपने पैसे निकालने चाहे तो वो उन्हें नहीं निकल पाई। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया। 

उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए निखिल वासी दिलशाद कॉलोनी, ईस्ट दिल्ली को गिरफ्तार किया है।

जिसकी पुछताछ में सामने आया कि आरोपी निखिल B.A. की पढाई कर रहा है तथा इसने अपना खाता ठगों को दे ऱखा था जिसमें ठगी के 7000/- रूपये आये थे।

आरोपी को पुछताछ के लिए 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है 

No comments :

Leave a Reply