//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- साइबर थाना NIT में मेवला महाराजपुर, फरीदाबाद वासी ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह फेसबुक के माध्यम से ठगों के सम्पर्क में आया। इसके बाद उसकी बात ठगों से कॉल पर हुई। जहां उसे ट्रेडिंग करके अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। उसके पास एक लिंक भेजा और उसका अंकाउट खुलवा कर निवेश करने को कहा गया। पहले उसने
50 हजार रूपये उस खाता में डाले जो USDT के रूप में उस खाता में दिखने लगे। उसके बाद ठगों के कहे अनुसार वह निवेश करता रहा और कुल 7,20,000/- रूपये का निवेश किये। जब उसने लाभ के साथ पैसे निकालने चाहे तो उसके खाता को ब्लॉक कर दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए लक्ष्मण वासी उदयपुर, राजस्थान हाल अजंता अपार्टमेंट, अहमदाबाद, गुजरात को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी डेयरी से दुध सप्लाई करने का काम करता है और इसने मामले में पहले से गिरफ्तार पेटीवाला मोहम्मद का खाता आगे ठगों को दिया था।
अधिक पुछताछ के लिए आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
No comments :