HEADLINES


More

आंधी-बारिश से फरीदाबाद में मकान की छत गिरी:एक ही परिवार के 5 लोग दबे

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 25 May 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद के रविवार की रात सुबह करीब 3 बजे तेज आंधी और बारिश के चलते एक मकान की छत का कुछ हिस्सा भरभरा कर गिर गया, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग उसके नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना सेक्टर-23 स्थित संजय कॉलोनी की है। गली नंबर-8 में रहने वाली इंदु देवी ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली है। पिछले कई सालों से वह यहां पर किराए के मकान में रह रहे है।

हादसे वाली रात को उनका बेटा श्रवण कुमार, छोटी बेटी रूपम, बड़ी बेटी अपने 1 साल के बेटे के साथ और बड़ा नाती मिथलेश मौजूद थे। ये सभी लोग मकान के उसी हिस्से में सो रहे थे, जिस पर रात के समय अचानक तेज बारिश और तूफान के चलते छत का कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया।

छत के गिरते ही शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को वहां से निकालकर इलाज के लिए नागरिक अस्पताल बीके भिजवाया।

इस हादसे में सबसे ज्यादा चोट इंदू के नाती मिथलेश को आई है। छत का एक टुकड़ा उसके सर पर आकर लगा। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एक साल के बच्चे को भी हाथ में चोटें आई हैं। लेकिन उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।

उनकी बड़ी बेटी बल्लभगढ़ से अपने बेटे और बड़े नाती मिथलेश के साथ घर पर कुछ दिन के लिए घूमने आई थी। किसी को यह आशंका नहीं थी कि इस तरह की घटना हो सकती है।


No comments :

Leave a Reply