HEADLINES


More

हरियाणा में कोरोना का अलर्ट शुरू- 48 घंटे में कोरोना के 5 मरीज मिले

Posted by : pramod goyal on : Friday, 23 May 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा में कोरोना का अलर्ट शुरू हो गया है। गुरुग्राम में लगातार दूसरे दिन तीसरा मरीज मिला। 45 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा यमुनानगर में भी 50 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। वह मोहाली के समागम में शामिल होने गई थी।

इससे पहले कल (22 मई) को गुरुग्राम में 2 और फरीदाबाद में कोरोना


का एक केस मिला था। इसके बाद अब प्रदेश में 48 घंटे के भीतर कोरोना के 5 मरीज मिल चुके हैं। जिसके बाद सेहत विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।

रोहतक स्थित PGI में कोरोना मरीजों के लिए 10 बैड रिजर्व कर दिए गए हैं। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग और टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि किसी भी मरीज की अभी तक इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। ऐसी स्थिति में देश के भीतर ही कोरोना फैलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि लोग भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचने के साथ मास्क पहनने के कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करें।

No comments :

Leave a Reply