//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त क्राईम मुकेश कुमार के दिशा निर्देश में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच की टीमों ने 4 वाहन चोर को किया गिरफ्तार किया है। ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैंट्रल की टीम ने आरोपी जयप्रकाश वासी भारत कॉलोनी को स्कुटी सहित सेक्टर-76 से, क्राईम ब्रांच NIT की टीम ने राजेश वासी चैनपुर, सिवान, बिहार हाल रूद्राक्ष कॉलोनी, सिकरी को एक चोरी की मोटरसाइकिल सहित लेजर वैली पार्क के पास से तथा क्राईम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने कुलदीप वासी गाँव भैसरावली, तिगांव व अभिषेक वासी गाँव काशीपुर, पलवल हाल गाँव गुलावाद पलवल को चोरी की मोटरसाइकिल सिकरी से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जयप्रकाश नशा करने का आदी है जिसके लिए उसने चोरी को अंजाम दिया था। वहीं राजेश पल्ला में सब्जी और फ्रूट की दुकान लगाता है व नशे का शिकार है। कुलदीप बेरोजगार है व अभिषेक फरीदाबाद में PHONEX कम्पनी में काम करता है।
No comments :