//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद : फरीदाबाद के ओल्ड रेलवे स्टेशन पर बिल्डिंग का काम चल रहा था। तभी बड़ा हादसा हो गया जिसमें चार लोग दब गए जिसमें दो महिला और दो पुरुष शामिल थे। इस पूरे हादसे में इलाज के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई तो दो मजदूरों का इलाज अभी किया जा रहा है। इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मौके पर काम करने वाले मजदूर ने जानकारी दी कि जब मजदूर नीचे काम कर रहे थे तो मिट्टी का हिस्सा नीचे जा गिरा और मजदूर उसमें दब गए। मौके पर काम करने वाले मजदूर की मानें तो इलाज के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई है और घायल मजदूरों का उपचार किया जा रहा है। मजदूरों के पास काम करते समय सुरक्षा उपकरण न होने के कारण ठेकेदार की लापरवाही भी सामने आ रही है। यह सभी मजदूर वेस्ट बंगाल और बिहार के रहने वाले हैं। घायलों के अनुसार वे लोग वहां पर कामकर रहे थे और धूप से बचने के लिए साइड में आराम करने के लिए बैठ गए थे। अचानक मिट्टी उनके ऊपर गिर गई। बाद में स्थानीय लोगों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला और उपचार के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रभारी राजपाल ने बताया कि यह सभी लोग वहां पर विश्व स्तरीय बनाए जा रहे रेलवे स्टेशन पर काम कर रहे थे और अचानक उनके ऊपर मिट्टी गिर गई जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हैं। पुलिस जांच करेगी कि ठेकेदार की जो कमियां है उनको लेकर और उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच के बाद मुकदमा दर्ज करेगी।
No comments :