फरीदाबाद। शहर सेक्टर 12 निवासी भिन्न भिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बहुत ही सराहनीय पहल शुरू किया है। घायल को एक घंटे में अस्पताल ले जाने वाले राहगीर को 25 हजार का इनाम घोषित किया है। केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित राह वीर योजना भी उत्तर प्रदेश में लागू कर दी गई है। उन्होंने कह की मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के एक घंटे (गोल्डेन आवर) के भीतर जख्मी को अस्पताल ले जाने वाले को 25 हजार रुपये इनाम मिलेगा। उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राह-वीर योजना की शुरुआत की है, जो कि बहुत ही सराहनीय पहल है। श्री तिवारी ने कहा कि इसका उद्देश्य आम नागरिकों को सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद के लिए प्रोत्साहित करने हेतु किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की बहुत अच्छी योजना है
इस योजना के प्रमुख बिंदु में हर राह-वीर को 25 हजार नकद पुरस्कार और प्रशंसा-पत्र, एक व्यक्ति अधिकतम 5 बार वार्षिक पुरस्कार का पात्र होगा। एक से अधिक राह-वीर की स्थिति में राशि का समान वितरण करना है।
समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने कहा कि यह योजना विशेष रूप से उन नागरिकों को सम्मानित करेगी जो दुर्घटना के गोल्डन ऑवर (पहले एक घंटे) के भीतर पीड़ित को चिकित्सा सुविधा तक पहुंचाकर उसकी जान बचाने में कामयाब होगे। जान बचाने वाले को 25 हजार रुपये का नकद कई पीड़ितों को बचाने पर प्रत्येक राह वीर को 25 हजार की धन राशि मिलेगा और 10 सर्वश्रेष्ठ राहवीरों को हर साल राष्ट्रीय स्तर पर 1 लाख, टगंभीर दुर्घटनाओं के मामले में ही इस योजना का लाभ मिलेगा और पुरस्कार और प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रिंट, डिजिटल और सोशल मीडिया पर योजना का व्यापक प्रचार करें ताकि लोग दुर्घटना में घायल लोगों का जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
वही समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने कहा कि अगर सड़क दुर्घटना की बात करे तो शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता होगा जब सड़क पर हादसे न होते हों। अक्सर ऐसे हादसों के बाद सुनने में आता है कि लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने से कतरा रहे थे और कानूनी मुश्किलों में फंसने से बचते थे। कई बार लोगों को लगता था कि कहीं घायल को अस्पताल पहुंचाने के चलते वे किसी कानूनी पचड़े में न उलझ जाएं। लोगों की इसी हिचक और उदासीनता के चलते बहुत से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है क्योंकि उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पाता। अब इसी हिचक और उदासीनता को खत्म करने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी सरकार ने केंद्र सरकार की 'राहगीर योजना' को उत्तर प्रदेश में भी लागू कर दिया है। जो कि यह केंद्र सरकार की बहुत ही अच्छी पहल भी है और इसको उत्तर प्रदेश सरकार ने लागू कर दिया है जो कि यह राहगीरों के लिए बहुत ही बड़ा संकट मोचन का काम करेगा।
No comments :