HEADLINES


More

वीआईपी सेक्टर 21 बी में पिछले एक हफ्ते से पानी नहीं आने से स्थानीय लोगों की बड़ी परेशानी

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 24 May 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 सेक्टर 21 बी में पिछले एक हफ्ते से पानी नहीं आने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग रात रात भर कई बार जागकर पानी के आने के इंतजार में रात काली करने को परेशान है। शुक्रवार को जीवा स्कूल के पास आरडब्ल्यूए सेक्टर 21 बी के लोग काफी संख्या में एकत्रित हुए। लोगो ने पानी की समस्या को लेकर जेई को फोन लगाया तो उन्होंने मीटिंग का हवाला देते हुए बाद में बात करने की बात करते हुए फोन काट दिया। यह जानका


री सुभाष सरीन ने मौके पर पहुंची मीडिया को देते हुए बताई। एकत्रित महिलाओं ने बताया कि पानी की समस्या तो हमेशा ही रहती है। लेकिन पिछले एक हफ्ते से पानी की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। स्थानीय पार्षद और विधायक कभी दिखाई नहीं देते । प्राइवेट पानी के टैंकर मंगाकर काम चलाना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी रवि चौरसिया ने बताया कि यहां दो जगह से पानी आता है एक तो रेनीवेल का और दूसरा पास ही लगे ट्यूबवेल से पानी हमे मिलता है। लेकिन कुछ दिनों से न तो सही ढंग से रेनीवेल का और न ही ट्यूबवेल का पानी मिल रहा है । पानी आने का भी समय निर्धारित नहीं है जिससे लोगों की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ गई है कहने को यह वीआईपी सेक्टर कहलाता है लेकिन मूलभूत सुविधा को हम लोग तरस रहे है। कमल बत्रा ने बताया कि स्थानीय विधायक को फोन करो तो उठाते नहीं है और अगर बात होती भी है या मिल भी जाते है  तो कहते है ये कर दूंगा वो कर दूंगा केवल बाते ही होती है। धरातल पर कुछ भी नहीं दिखाई देता है। नीरू भाटिया ने कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी हाउस नंबर 650 से लेकर के 748 मकान नंबर के आस पास में है। पानी नहीं आने से रोजाना ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


No comments :

Leave a Reply