//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- हरकेश नगर, तिलपत, फरीदाबाद वासी ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास ठगों का कॉल आया और पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाने बारे बताया। फिर शिकायतकर्ता को गुगल मेप पर रेटिंग और रिव्यू का काम दिया गया और हर टास्क के बदले 210 रूपये देने की बात कही। इसके बाद शिकायतकर्ता
को एक टेलिग्राम ग्रुप से जोडा गया, जहां पर पैड टास्क करने को कहा गया। लालच में आकर शिकायतकर्ता पैड टास्क करने लगा, शिकायतकर्ता ने विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से टास्क के लिए 16,50,094/- रूपये ठगों के द्वारा बताए गये खाता में डाले। जब उसने पैसे वापिस देने को कहा तो ठगों द्वारा उसका कॉल कट कर दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुये सचिन वासी कोटडी, जिला अजमेर, राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी सचिन ने राजेश (खाताधारक) का खाता ठगों को दिया था, इस खाता में ठगी के 50,000/- रूपये आये थे।आरोपी 12वीं पास है तथा PG चलता था। वह 23 मई को एक अन्य साइबर क्राइम के मामले में नीमका जेल से बाहर आया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
मामले में राजेश (खाताधारक) सहित 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
No comments :