//# Adsense Code Here #//
हरियाणा सरकार 29 मई को राज्य के सभी 22 जिलों में “ऑपरेशन शील्ड” नाम से एक बड़ा सुरक्षा अभ्यास करेगी। यह अभ्यास शाम 5 बजे शुरू होगा। इस अभ्यास का मकसद राज्य की आपातकालीन तैयारियों और जवाब देने की ताकत बढ़ाना है।
इसमें हवाई हमले, ड्रोन हमले और अन्य युद्ध के हालात को दिखाया जाएगा। यह गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर किया जा रहा है ताकि सुरक्षा को मजबूत बनाया जा सके।
गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि इस अभ्यास का मकसद राज्य के आपातकालीन सिस्टम की जांच करना है। इसमें नागरिक प्रशासन, सुरक्षा बलों और स्थानीय समुदाय के बीच तालमेल बेहतर करना और उन कमजोरियों को पहचानना शामिल है, ताकि किसी भी संकट में जल्दी और सही मदद दी जा सके।
No comments :